आपकी लापरवाही से ठग हो रहे मालामाल, दूसरी पास इस ठग ने 4 साल में ढाई सौ लोगों से ठगे 3 करोड़

By: Ankur Sat, 24 Oct 2020 5:35:28

आपकी लापरवाही से ठग हो रहे मालामाल, दूसरी पास इस ठग ने 4 साल में ढाई सौ लोगों से ठगे 3 करोड़

आजकल देखा जा रहा हैं कि एटीएम कार्ड के क्लोन से ठगी को अंजाम दिया जा रहा हैं और लोगों के अकाउंट से पैसे निकाले जा रहे हैं। लोग समझते हैं कि ठग बहुत होशियार होते हैं जो ऐसी वारदात को अंजाम देते हैं। लेकिन आपकी लापरवाही ठगी का सबसे बड़ा कारण बनती हैं। एक ठग ने पूछताछ के दौरान कई ऐसी जानकारी बताई जो हैरान करने वाली हैं। एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लोगों के बैंक खातों से रुपए पार करने के मामले में पुलिस ने दाता हांसी हरियाणा निवासी बलवान उर्फ बल्ला (47) पुत्र रिसाला सांसी उर्फ रिसाल सिंह को हिसार जेल से गिरफ्तार किया है। करीब एक साल पहले वह झुंझुनूं के एक एटीएम में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड स्वीप कर भाग गया था। इसका एक साथी गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ में इस आरोपी ने चौंकाने वाली जानकारी दी है।

महज दूसरी पास यह आरोपी पहले छोटी मोटी चोरियां करता था, लेकिन बाद में एटीएम के क्लोन तैयार करना सीखकर यह लोगों के खाते से रुपए पार करने लगा। पिछले चार साल में इसने करीब ढाई साै लोगों से इस तरह की ठगी कर तीन करोड़ रुपए पार कर लिए। इस धंधे में यह अकेला नहीं बल्कि परिवार के दूसरे कई सदस्य भी लगे हैं।

news,latest news,news in hindi,crime news,rajasthan,atm card clone ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, खबर हिंदी में, क्राइम न्यूज़, राजस्थान, एटीएम कार्ड का क्लोन

पुलिस के अनुसार ये लोग हरियाणा के हांसी गांव के रहने वाले हैं और इनकी गैंग सांसी गैंग कहलाती है। सामने आया है कि इनमें से अधिकांश लोगों के पास महंगी कारें, शानदार घर और अन्य तमाम सुविधाएं हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी क्लोन तैयार कर कुछ ही मिनटों में लोगों के खातों से रकम पार लेते थे।

साले के लड़के व भतीजे के साथ आया था झुंझुनूं में वारदात करने

एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि बलवान 20 दिसंबर 2019 काे अपने साले के लड़के बिट्टू उर्फ राजू व अपने भतीजे पप्पू उर्फ रमेश के साथ झुंझुनूं आया था। यहां ये लोग मंडावा माेड़ पर ओरिएंट बैंक के एटीएम पर खड़े हो गए। इसी दौरान नेतड़ाें की ढाणी (गुढ़ागाैड़जी) निवासी एयरफाेर्स में कार्यरत महेश कुमार वहां आया। उसने रुपए निकालने के लिए मशीन में एटीएम डाला ताे इनमें से एक आरोपी ने उसका एटीएम लिया और खुद की स्वीप मशीन से स्वीप कर लिया और भागने लगे।

महेश कुमार ने इनका पीछा कर पप्पू उर्फ रमेश काे पकड़ लिया जबकि दाे जने कार से भाग गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने रमेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। रमेश अभी झुंझुनूं जेल में है जबकि बलवान को अब गिरफ्तार किया गया है।

नौ राज्यों में की वारदातें

हांसी की सांसी गैंग में शामिल बलवान और उसके साथियों ने नौ राज्यों हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में करीब 250 वारदातों को अंजाम दिया है। बलवान और इसका गिरोह पहले बसाें, ट्रेनाें में लाेगाें की जेब व सूटकेस चीरा लगाकर रुपए व जेवरात निकाल लेते थे।

एटीएम में भीड़

बहुत कम पढ़े लिखे ये ठग लोगों की छोटी छोटी लापरवाही का फायदा उठाते हैं। बैंक बार बार सचेत करते हैं कि एटीएम में रकम निकालते समय किसी अन्य को ना रहने दें, लेकिन हम किसी को नहीं टोकते और भीड़ की अनदेखी करते हैं। ठग इसका पूरा फायदा उठाते हैं।

एटीएम पिन बता देना

इन ठगों के काम करने का तरीका इस तरह है कि क्लोन के अलावा ये ठग फोन पर एटीएम कार्ड नंबर व पिन पूछकर वारदातें करते हैं। बैंक बार बार मना करते हैं कि किसी भी सूरत में किसी अन्य को यह जानकारी ना दें, लेकिन इसके बावजूद लोग जागरुक नहीं होते।

ये भी पढ़े :

# तीर्थनगरी पुष्कर में नशे का कारोबार, पुलिस ने कारवाई कर साढ़े 9 किलो गांजा के साथ युवक को पकड़ा

# बैखौफ अपराधी : छेड़छाड़ का विरोध करने पर घर में घुसकर छात्रा पर चलाई तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां, हुई मौत

# उत्तरप्रदेश : फोटोशॉप से अश्लील तस्वीरें बनाकर साेशल साइट पर डालने का आरोप, बेंगलुरु से दो छात्राएं गिरफ्तार

# एक साल पहले हादसा समझ पुलिस ने बंद कर दी फाइल, अब हुआ खुलासा, पति ने शक में की थी दोस्त की हत्या

# फिर हुआ जानवर के कारण बड़ा हादसा, गाय को बचाने के चक्कर में पलटी बस, 1 की मौत और 19 घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com